संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता, लिट्टीपाड़ा
लिट्टीपाड़ा : लिट्टीपाड़ा पुलिस ने साइबर अपराध के एक मामले में कार्रवाई करते हुए बिहार के बांका जिले से आये आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। गिरफ्तार युवक की पहचान जयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भोक्तापुरा गांव निवासी कार्तिक कुमार टुडू के रूप में हुई है।
मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के लेटबाड़ी गांव निवासी कार्तिक कुमार रविदास ने बीते 10 अक्टूबर को थाना में लिखित आवेदन देकर अपने बैंक खाते से तीन किस्तों में कुल 86,500 रुपये की अवैध निकासी की शिकायत दर्ज कराई थी।
शिकायत के आधार पर थाना कांड संख्या 40/24 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच के क्रम में साइबर ठगी में बिहार निवासी कार्तिक कुमार टुडू की संलिप्तता पाई गई।
मंगलवार को पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर आरोपी जैसे ही थाना पहुंचा, उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
पुलिस द्वारा की गई इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की जा रही है। थाना प्रभारी ने लोगों से सतर्क रहने और किसी भी प्रकार के संदिग्ध कॉल या मैसेज पर व्यक्तिगत जानकारी साझा न करने की अपील की है।