हिरणपुर में जेएसएलपीएस के बैनर तले बीमा जागरूकता अभियान आयोजित

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता, हिरणपुर

हिरणपुर : पलाश जेएसएलपीएस के बैनर तले बुधवार को प्रखंड भर में एक दिवसीय बीमा जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बीमा की आवश्यकता, लाभ एवं सुरक्षा के प्रति जागरूक करना था।

कार्यक्रम में सखी मंडल की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। मौके पर स्टेट बैंक के हिरणपुर शाखा प्रबंधक ज्ञानेश कुमार सहित डांगापाड़ा, तोड़ाई एवं महारो शाखा के प्रबंधकों ने बीमा योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने वित्तीय सुरक्षा, जोखिम प्रबंधन और भविष्य की योजना में बीमा की भूमिका को रेखांकित किया।

अभियान में जिला एफआई प्रबंधक महेन्द्र करमाली, बीपीएम शंकर तिवारी, बीपीओ राजेश कुमार, जीआरसी संजय पाल, सीसी राजेश कुमार, संचय दीक्षित, संतोष ठाकुर, क्रिस्टीना टुडू, आई पीआरपी ललिता कुमारी, कमलिनी हेमब्रम और साजिमा खातून सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Comment