संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता, हिरणपुर
हिरणपुर : प्रखंड के स्थानीय ट्रैक्टर मालिक एवं चालकों ने खेती-बाड़ी एवं अन्य कार्यों में पश्चिम बंगाल से आने वाले ट्रैक्टरों पर रोक लगाने की मांग की है। इस संबंध में दर्जनों ट्रैक्टर मालिकों ने हिरणपुर थाना प्रभारी को एक लिखित आवेदन सौंपा है।
आवेदन में दुर्गा साहा, लक्ष्मी नारायण साहा, रंजीत यादव, हीरालाल साहा, बाबुधन कोड़ा, राधे पंडित, अर्जुन साहा समेत अन्य ट्रैक्टर मालिकों ने उल्लेख किया है कि उन्होंने बैंक से लोन लेकर ट्रैक्टर खरीदे हैं ताकि खेती और निर्माण जैसे कार्यों में लगाकर अपनी जीविका चला सकें।
लेकिन पिछले कुछ समय से बड़ी संख्या में पश्चिम बंगाल और अन्य राज्यों से ट्रैक्टर इस क्षेत्र में आकर स्थानीय कामकाज में हस्तक्षेप कर रहे हैं। इसके कारण स्थानीय ट्रैक्टर चालकों को काम नहीं मिल पा रहा है, जिससे बेरोजगारी की समस्या गहराती जा रही है।
मालिकों का कहना है कि आय न होने के कारण उन्हें बैंक की लोन किश्त चुकाने में भी भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि बाहरी ट्रैक्टरों के संचालन पर रोक लगाई जाए ताकि स्थानीय लोगों की आजीविका सुरक्षित रह सके।
प्रशासन से शीघ्र हस्तक्षेप की मांग—-
ट्रैक्टर मालिकों ने जिला प्रशासन से इस मामले में त्वरित कार्रवाई कर बाहरी ट्रैक्टरों के अनियमित प्रवेश को रोकने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि जल्द कोई निर्णय नहीं लिया गया तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।