पाकुड़ नगर
पाकुड़ : झारखंड सरकार के श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के तत्वावधान में बुधवार को पाकुड़ जिला नियोजनालय द्वारा दंतोपंत ठेंगड़ी रोजगार योजना के अंतर्गत रोजगार मेला 2025 का आयोजन स्थानीय बाजार समिति प्रांगण में किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त पाकुड़, श्रम मंत्री के प्रतिनिधि सह राजद जिलाध्यक्ष महाबीर कुमार मड़ैया, राजमहल सांसद प्रतिनिधि श्याम यादव एवं जिला नियोजन पदाधिकारी राहुल कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
जिला नियोजन पदाधिकारी श्री राहुल कुमार सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित इस रोजगार मेला में सैकड़ों शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों ने भाग लिया। इस दौरान निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठानों द्वारा विभिन्न पदों के लिए ऑन-द-स्पॉट साक्षात्कार लिए गए और योग्य अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए गए।
स्थानीय युवाओं को रोजगार दिलाने की दिशा में कारगर पहल……
राजद जिलाध्यक्ष श्री मड़ैया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन एवं श्रम मंत्री श्री संजय प्रसाद यादव के प्रयासों से स्थानीय युवाओं को अब घर के समीप ही रोजगार उपलब्ध हो रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा एक ही मंच पर नियोजकों एवं नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को जोड़ने की सराहना की।
उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लें और अपने परिचितों के बीच इन योजनाओं की जानकारी भी साझा करें।
*रोजगार मेला में उमड़ी भीड़, युवाओं में दिखा उत्साह—-
रोजगार मेला में विभिन्न निजी कंपनियों एवं औद्योगिक प्रतिष्ठानों ने भाग लिया। कार्यक्रम में युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन आगे भी होते रहेंगे ताकि जिले के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सकें।