संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
देवघर : 14वीं राज्यस्तरीय सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन झारखंड एथलेटिक्स संघ और बोकारो जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन सिंथेटिक ट्रैक पर सम्पन्न हुआ इस प्रतियोगिता में देवघर के जयराम ने 10 किलोमीटर पैदल चाल और सुमित कुमार ट्रिपल कूद में कांस्य पदक जीता वही मनोज मरांडी 200 मीटर दौड़ में पदक से चूक गए वो चौथे स्थान पर संतोष करना पड़ा बताते चले की प्रतियोगिता में लगभग 20 राष्ट्रीय खिलाड़ी भी भाग ले रहे थे। देवघर से कुल 11 सदस्य टीम ने भाग लिया। टीम में सुमित सिंह, जयराम कुमार पंडित, रंजन कुमार, विनोद कुमार खवाड़े, मनोज मरांडी, प्रेम सोरेन, सत्यम ताती, जीतेंद्र यादव, संगीता कुमारी, रोहित बावरी, एवं रंजुला कुमारी शामिल थे, टीम के साथ प्रबंध कमेटी के चेयरमैन आशीष झा भी साथ थे। आशीष झा ने कहा की जो गलती खिलाड़ियों ने किया है उसे काफी नजदीक से देखा वो कोच के साथ वार्ता कर जो पदक से चुके है उन पर कार्य किया जायेगा। देवघर जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष डॉo सुनील खवाड़े ने कहा की खिलाडियों ने मान देवघर जिला का मान बढ़ाया है उनको सम्मानित किया जायेगा। और अगले महीने होने वाले 14 एवं 16 वर्ष का चैंपियनशिप जो जामताड़ा में होना तय है खिलाड़ियों के लिए एक सप्ताह का स्पेशल कैंप का आयोजन जल्द किया जाएगा। सिलेक्शन कमेटी और कोच के साथ बैठक जल्द कर रणनीति तैयार की जाएगी। सचिव मनोज मिश्रा, नीतू देवी, सुरेश शाह, रवि केसरी, रामू चक्रवर्ती, डॉ अमित प्रसाद, प्रभाकर शांडिल्य, आशीष दुबे, निक्की झा, बंटी नंदन सिंह, नीतीश सिंह, अमित झा, प्रमोद यादव, राहुल कुमार, चंदन कुमार, गौरव कुमार, मनोज पांडे, राजेश कुमार, दीपक दुबे, प्रकाश मठपती, अजय खवाड़े, आलोक बोस एवं सभी खेल प्रेमियों ने शुभकमनायें दी।