संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
देवघर : पालोजोरी बीते दिनों थाना क्षेत्र के दुधानी गांव के एक युवक मिराज अंसारी (36 वर्ष) की पुलिस अभिरक्षा में मौत हो गयी थी। मृत्यु के गमगीन परिवारों से मिलने क्षेत्रीय झामुमो विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह दुमका सांसद नलिन सोरेन मृतक के घर दुधानी गांव पहुंच कर मृतक मेराज के परिजनों से मिल कर परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा कि दुःख की इस घड़ी में उनके साथ है ओर सांसद मद से हर संभव पीड़ित परिवार को हर संभव आर्थिक सहायता देने का अश्वासन दिया। बुधवार को सारठ थाना पुलिस और पालोजोरी पुलिस ने साइबर अपराध के आरोप में दुधानी गांव के मिराज अंसारी पिता सुबेद मियां को उठाकर सारठ ले गई जहां बुधवार की शाम को उसकी तबियत अचानक खराब हो गई पुलिस ने आनन फानन में इलाज के लिए सारठ सामुदायिक स्वास्थ्य ले गई जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सकों ने मिराज की गंभीर हालत को देखते हुए देवघर रेफर कर दिया। देवघर सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने युवक को ब्रॉड डेड बताया। दुःख कि इस मामले में सांसद और विधायक संवेदना व्यक्त करते करते हुए कहा विवेक एवं धैर्य बनाकर बच्चों का पालन पोषण करें समय बदलते देर नहीं लगती। सांसद ने इस मामले को लेकर कहा कि सरकार की ओर से मिलने वाली सहायता दिलाने का प्रयास किया जाएगा। दुमका सांसद नलिन सोरेन के साथ मरहूम मिराज अंसारी के परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया और सांसद महोदय ने घटनाक्रम की जानकारी ली एवं आश्वस्त किया कि आम जनों की सरकार है निश्चित न्याय होगा। मौके पर उपस्थित झामुमो के जिला उपाध्यक्ष इश्तियाक मिर्जा, प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल रहीम अंसारी, मिसिर हांसदा,बबालेन मुर्मू, देवेंद्र मुर्मू, सनाउल अंसारी, अफरादी, भावेश दास एवं काफी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित।