संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
हजारीबाग : वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन ने 25 मई को थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों एवं रक्त की कमी से पीड़ित व्यक्तियों के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया, शिविर का उद्घाटन एसोसिएशन के अध्यक्ष, ब्लड मैन निर्मल जैन ने किया शिविर का शुभारंभ एसोसिएशन के कार्यालय सचिव संकेत जैन चौधरी ने 24 वीं बार रक्तदान कर के किया तत्पश्चात कटकमदाग के जिला परिषद जीतन राम, खाद्यान्न व्यवसाय संघ के कोषाध्यक्ष पीयूष खंडेलवाल, नियमित रक्तदाता प्रशांत जैन, अभिषेक अग्रवाल, कुशल कुमार, सुरेंद्र कुमार, आदित्य कुमार यादव, नितेश कुमार यादव, रेहान, रोशन गुप्ता, सूरज कुमार, मोहम्मद मौसम, गणेश सिंह, खालिद रजा, विशाल कुमार, गुलशन रजक, राजेश कुमार और सागर कुमार आदि रक्तदाताओं ने रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया। रक्तदान के पश्चात एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन ने समस्त रक्त दाताओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनके इस नेक कार्य के लिए बहुत-बहुत साधुवाद किया साथ ही रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कटकमदाग के जिला परिषद जीतन राम ने रक्तदान के क्षेत्र में निस्वार्थ भाव से कार्य करने के लिए ब्लड मैन निर्मल जैन की काफी सराहना की, साथ ही उन्होंने अपने प्रखंड में रक्तदान शिविर आयोजित कराने का आश्वासन दिया। शिविर को सफल बनाने में वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन, महासचिव विनीत छाबड़ा कार्यालय सचिव संकेत जैन, मेडिकल कॉलेज के टेक्नीशियन मुरली प्रजापति, शमशाद, आर् खैरी, सुशील सिंह, निहाल राज, शीला कुमारी, मधु कुमारी, उदय कुमार आदि का विशेष सहयोग रहा।









