ट्रैक्टर चालक की बाल-बाल बची जान
महेशपुर (पाकुड़) :
महेशपुर थाना क्षेत्र के शहरग्राम चौक पर सोमवार को एक बालू लदा ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना के कारण कुछ समय के लिए आवागमन बाधित हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर महेशपुर से शहरग्राम होते हुए पाकुड़ की ओर जा रहा था। इसी दौरान शहरग्राम चौक पर मोड़ काटते वक्त ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क किनारे पलट गया।
हालांकि इस हादसे में चालक की जान बाल-बाल बच गई, लेकिन घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोगों की सहायता से सड़क से ट्रैक्टर हटाने का प्रयास किया गया, जिससे थोड़ी देर बाद आवागमन सामान्य हो सका। मामले की सूचना संबंधित थाना को दे दी गई है।