पाकुड़िया पुलिस ने संदिग्ध अवस्था मे पेड़ से लटका शव किया बरामद

मामला हत्या या आत्महत्या दोनो एंगल से पुलिस कर रही जांच

संथाल हूल एक्सप्रेस पाकुड़िया संवाददाता

पाकुड़िया थाना क्षेत्र के राजदाहा से फुलझिझरी मुख्य पीडबल्यूडी सड़क स्थित सीहलीबोना गांव के विमला देहरी के आंगन में लगा एक पेड़ पर संदेहास्पद स्थिति में फंदे से लटकता हुआ एक व्यक्ति का शव पाकुड़िया पुलिस ने सोमवार को बरामद किया है। जिसमें मृतक की पहचान प्रदीप पहाड़िया उम्र लगभग 39 वर्ष पिता सुकूलाल पहाड़िया महेशपुर थाना क्षेत्र के वीरकिटी गांव का रहने वाला है। मृतक के परिजन के अनुसार दो दिन पहले मृतक अपने दूसरी पत्नी के पास गया हुआ था। मृतक के पहले पत्नी से एक लड़की एवं दो लड़का है।जानकारी के अनुसार जिस घर के आंगन में शव मिला है उस घर पर रात में कोई नहीं था। घर की मालकिन अपने दूसरे गांव मायके में थी। रात में पानी हो जाने के कारण वह घर नहीं पहुंच पाई सुबह जब वह घर पहुंची तो देखा कि घर के आंगन में एक व्यक्ति फांसी के फंदे में लटका हुआ है तुरंत की घर कि मालकिन थाना पहुंच कर पाकुड़िया पुलिस को सूचना दिया।सूचना मिलते ही एस आई बुधुराम हेंब्रम,ए एस आई पप्पू चौधरी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है। वहीं घटनास्थल पर बड़ा भाई एवं अन्य परिजनों के पहुंचने के उपरांत परिजन भी सब को देखकर व्याकुल होने लगे। बड़ा भाई का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। मामले पर थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि शव को पाकुड़ पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।यह हत्या है या आत्महत्या मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Comment