ज्ञान केंद्र संचालन में लापरवाही पर दिए निर्देश
लिट्टीपाड़ा (पाकुड़) :
जिला पंचायत राज पदाधिकारी प्रीतिलता मुर्मू ने सोमवार को लिट्टीपाड़ा प्रखंड के कुंजबोना पंचायत सचिवालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सचिवालय खुला पाया गया एवं मुखिया, पंचायत सचिव, जेई व भीएलई उपस्थित थे।
डीपीआरओ ने सचिवालय में रखे पंजियों, पंचायत सुदृढ़ीकरण योजना, उपयोगिता प्रमाणपत्र, भस्मक, हैंड वाश यूनिट, सेग्रीगेशन बिन, वॉटर प्यूरीफायर आदि का निरीक्षण किया। वहीं पंचायत में अधिष्ठापित पंचायत ज्ञान केंद्र का संचालन नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को अध्ययन के लिए प्रेरित करें, ताकि वे ज्ञान केंद्र का लाभ लेकर प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर सकें। मौके पर पंचायत से जुड़े सभी पदाधिकारी मौजूद थे।