सुहागिनों ने की वट सावित्री व्रत की पूजा, पति की लंबी उम्र की कामना

पाकुड़िया/ लिट्टीपाड़ा

पाकुड़िया प्रखंड सहित लिट्टीपाड़ा, करियोडिह, करणघाटी, बड़ा सरसा और बलरामपुर गांव में सोमवार को सुहागिन महिलाओं ने पूरे श्रद्धा भाव से वट सावित्री व्रत का अनुष्ठान किया। इस दौरान ब्रती महिलाओं ने व्रत रखकर वट वृक्ष की पूजा-अर्चना की और पति की लंबी उम्र व सुख-समृद्धि की कामना की।

महिलाएं ताड़ के पंखे से वट वृक्ष की परिक्रमा कर रक्षा सूत्र बांधती दिखीं। पूजा के बाद सभी ने पति के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया और फलों व शरबत से व्रत का पारण किया।

पंडित अरुण झा ने बताया कि पौराणिक कथा के अनुसार, सावित्री ने यमराज से अपने पति सत्यवान को जीवनदान दिलाया था, तभी से वट सावित्री व्रत की परंपरा है। सुहागिनें इसी परंपरा को निभाते हुए इस दिन व्रत रखती हैं और वट वृक्ष की पूजा करती हैं।

Leave a Comment