हिरणपुर (संथाल हूल एक्सप्रेस):
हिरणपुर धरमपुर मोड़ से पाकुड़ तक प्रस्तावित एनएच सड़क निर्माण को लेकर भू-अर्जन और सीमांकन में अंतर की शिकायत पर जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। रैयतों द्वारा दी गई शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सोमवार को जिला अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन के नेतृत्व में सीमांकन का पुनः निरीक्षण कराया गया।
निरीक्षण दल में सीओ मनोज कुमार, भू-अर्जन विभाग के अमीन मंजूर हुसैन, अंचल अमीन समेत संबंधित मौजा के कर्मचारी शामिल थे। निरीक्षण के दौरान देवपुर, तारापुर, रानीपुर खास और सुंदरपुर मौजा में सीमांकन की पुनः जांच की गई। इस दौरान पिलरों की स्थिति और सीमांकन के निशानों की बारीकी से जांच की गई।
सीओ मनोज कुमार ने बताया कि चारों मौजा की सीमांकन जांच पूरी कर ली गई है और इसकी विस्तृत रिपोर्ट शीघ्र ही अपर समाहर्ता कार्यालय को सौंप दी जाएगी। मामले की पारदर्शी जांच से रैयतों में संतोष देखा गया।