घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम, नो एंट्री उल्लंघन पर कार्रवाई की मांग
पाकुड़ नगर
पाकुड़ मालपहाड़ी मुख्य सड़क पर हरिणडांगा विद्यालय के समीप बीते रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया और फिर आक्रोशित होकर सड़क जाम कर दिया।
नो एंट्री खुलते ही तेजी से दौड़ रहा था ट्रक—
स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक (नंबर WB57F1109) नो एंट्री खुलते ही तेज रफ्तार से पाकुड़ शहर की ओर आ रहा था। हरिणडांगा विद्यालय के समीप सामने से आ रही एक बाइक को उसने सीधे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार उछलकर सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, ट्रक जप्त—-
घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत पाकुड़ सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रयाग राज मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और वाहन मालिक तथा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
लोगों ने की नो एंट्री उल्लंघन पर कार्रवाई की मांग—-
दुर्घटना के बाद मोहल्ले वासियों ने घटनास्थल पर सड़क को जाम कर दिया और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की। लोगों का कहना है कि नो एंट्री खुलते ही भारी वाहन बेलगाम रफ्तार से शहर में घुसते हैं, जिससे हादसों की आशंका बनी रहती है। उन्होंने नगर क्षेत्र की सीमा पर स्पष्ट नो एंट्री बोर्ड लगाने और ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की।
पुलिस ने दिया कार्रवाई का आश्वासन—-
थाना प्रभारी प्रयाग राज ने लोगों को समझाया और उनकी मांगों पर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इसके बाद जाम हटाया गया। पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी ने बताया कि घायलों की स्थिति पर नजर रखी जा रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। मौके पर पुलिस अवर निरीक्षक कन्हैया कुमार, सनातन मांझी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात था।









