ग्राम प्रधानों ने डीसी व एसपी को सौंपा ज्ञापन, रक्षा की लगाई गुहार

साहिबगंज। दिशोम मांझी परगना बैसी के अध्यक्ष के नेतृत्व में आदिवासी ग्राम प्रधानों ने शनिवार को ग्राम प्रधानों की जान की रक्षा को लेकर डीसी व एसपी को ज्ञापन सौंपा है। ग्राम प्रधानों ने आवेदन में बताया कि उन लोगों की जान जोखिम में है। बताया कि असामाजिक तत्वों के निशाने पर जिले के ग्राम प्रधान हैं। जिससे ग्राम प्रधान अपने कर्तव्यों का निर्वहन नहीं कर पा रहे है। आवेदन में मंडरो अंचल के फूलो लक्ष्मी गांव के ग्राम प्रधान तालु मुर्मू की 19 मई को हत्या, 6 माह पहले महादेववरन गांव के प्रधान होली कोड़ा की हत्या व एक वर्ष पहले मंडरो अंचल के बनचप्पा गांव के ग्राम प्रधान धर्मा पहाड़िया की हत्या सहित मंडरो अंचल के मोतीझील गांव के ग्राम प्रधान बाबूलाल हांसदा को धमकी देने का हवाला दिया है। आवेदन में बताया कि वर्तमान में भी कई ग्राम प्रधान को अपराधी धमकी दे रहे हैं। ग्राम प्रधानों ने गांव में चौकीदार की नियुक्ति की मांग करते हुए पिछले दिनों हुए ग्राम प्रधानों की हत्या की जांच सीबीआइ से कराने की मांग की है। मौके पर बाबूजी मुर्मू, नंदू मुर्मू, बबलू मुर्मू सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Comment