संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता।
बोरियो:- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित फाईलेरिया क्लिनिक में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रोहित कुमार गोंड़, एवं डॉ सुदामा कुमार साह ने संयुक्त रूप से शनिवार को फाईलेरिया रोगियों की स्क्रीनिंग करते हुए उनकी स्टेजिंग की। वहीं थर्ड स्टेज से ऊपर वाले फाईलेरिया रोगियों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने की अनुशंसा की। साथ ही फाईलेरिया से बचाव हेतु रुग्णता प्रबंधन एवं विकलांगता रोकथाम किट प्रदान किया। एमटीएस मनोहर पंडित ने किट के प्रयोग की पूरी जानकारी प्रैक्टिकल करके दी। मौके पर एलटी मिठू कुमार, बीटीटी विकास कुमार पंडित, एमपीडब्ल्यू विनोद कुमार सिंह, बेंजामीन मुर्मू, शशिशेखर शर्मा, फार्मासिस्ट मनीष कुमार, एक्स-रे टेक्नीशियन शम्भू कुमार झा सहित स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।