पाकुड़ विधायक निशात आलम ने विभिन्न गांवों का दौरा कर ग्रामीणों की सुनी समस्या

पाकुड़।
पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र की विधायक निशात आलम ने शनिवार को पाकुड़ प्रखंड अंतर्गत इसकपुर पंचायत के रोनडंगा, फतेहपुर तथा तारानगर पंचायत के लखीनारायणपुर गांव का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी मूलभूत समस्याओं की जानकारी ली।

विधायक निशात आलम ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनकी समस्याओं को संबंधित विभाग के अधिकारियों के समक्ष रखा जाएगा और समाधान हेतु हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जनता की सेवा ही उनकी प्राथमिकता है और वे हमेशा जनसंपर्क में रहकर क्षेत्र के विकास के लिए काम करेंगी।

इस अवसर पर विधायक ने यह भी कहा कि पूर्व मंत्री आलमगीर आलम जब भी रांची से अपने आवास लौटते थे, तो वे क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों की समस्याओं को सुनते और उसके समाधान का प्रयास करते थे। उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए वे भी जनसमस्याओं को प्राथमिकता देंगी।

ग्रामीणों ने विधायक के दौरे पर प्रसन्नता जताई और उम्मीद जताई कि उनकी समस्याओं का जल्द ही निराकरण होगा।

Leave a Comment