संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता।
बरहरवा: सीएचसी के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक ने शनिवार को नियमित टीकाकरण के अंतर्गत डोमपाड़ा पश्चिम एवं बिंदुपाड़ा-4 सत्र स्थलों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने स्वास्थ्य सेवा की गुणवत्ता, उपस्थिति तथा टीकाकरण आच्छादन की स्थिति की गहन समीक्षा की। डोमपाड़ा पश्चिम में टीकाकरण सत्र का संचालन एएनएम ललिता मुर्मू कर रही थीं। वहीं बिंदुपाड़ा-4 में एएनएम सुशांति मुर्मू सत्र संचालित कर रही थीं। इस दौरान बीपीएम ने ड्यू लिस्ट की समीक्षा करते हुए उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित किया कि सभी पात्र लाभार्थियों, विशेषकर ड्यू बच्चों एवं गर्भवती माताओं को शत-प्रतिशत टीकाकरण से आच्छादित किया जाए। बीपीएम ने यह भी कहा कि टीकाकरण के माध्यम से बच्चों एवं माताओं को कई संक्रामक बीमारियों से सुरक्षित किया जा सकता है और इसके लिए समुदाय की जागरूक भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। स्वास्थ्य विभाग इस दिशा में निरंतर प्रयासरत है।