संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
हजारीबाग : वर्तमान में हजारीबाग जिला में विदेशी शराब की 11, देशी शराब के 06 एवं कम्पोजिट शराब के 50 समेत कुल 67 खुदरा उत्पाद दुकानें संचालित है। सभी खुदरा उत्पाद दुकानों में मदिरा की बिक्री निर्धारित मूल्य पर कराने की जिम्मेवारी उत्पाद पदाधिकारियों की है। देखा जा रहा है कि खुदरा उत्पाद दुकानों में शराब की कीमत से ज्यादा की राशि ग्राहकों से वसूली जा रही है, इस पर नकेल कसने के लिए उत्पाद विभाग, हजारीबाग ने उत्पाद पदाधिकारियों के नंबर जारी किए है जिन पर ग्राहक वैसे अवैध वसूली वाले दुकानों की जानकारी दे सकते है। सहायक आयुक्त उत्पाद शिव कुमार साहू ने बताया कि सरकारी राजस्वहित में आस-पास हो रहे अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री की सूचना उत्पाद पदाधिकारियों तक पहुँचाने की जिम्मेवारी आमजनों की भी है। सूचना देने वाले नागरिक का नाम पूर्णतः गोपनीय रखा जायेगा। खुदरा उत्पाद दुकानों में मदिरा की बिक्री निर्धारित मूल्य से अधिक पर होने एवं अवैध शराब के निर्माण एवं इसके बिक्री से संबंधित सूचना निम्नांकित नम्बरों पर दिया जा सकता है। शिव कुमार साहु, सहायक आयुक्त उत्पाद मो० नं0-8292321719, भुवनेश्वर नायक, अवर निरीक्षक उत्पाद मो० नं0 7903995107, सुमितेश कुमार, अवर निरीक्षक उत्पाद मो० नं० 8210837784, कृष्णा कुमार प्रजापति, अवर निरीक्षक उत्पाद (मो० नं0 9608208777)।