10 किमी लंबी सड़क का जल्द होगा पुनर्निर्माण, मजबूतीकरण एवं चौड़ीकरण

क्षितिज हॉस्पिटल से लेकर सिंदूर बायपास तक जाती है सड़क

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

हजारीबाग : जिलेवासियों के लिए खुशखबरी है। हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल क्षेत्र के विकास को लेकर कृतसंकल्पित हैं। उनके द्वारा बीते दिनों हजारीबाग के विकास में किया गया प्रयास रंग लाया। केंद्रीय सड़क एवं अवसंरचना निधि (सीआरआईएफ) योजना के अंतर्गत हजारीबाग शहर के क्षितिज हॉस्पिटल से लेकर सिंदूर बायपास (पुराना एनएच-33) तक की लगभग 10 किलोमीटर लंबी मुख्य सड़क का पुनर्निर्माण, मजबूतीकरण एवं चौड़ीकरण किया जाएगा। यह हजारीबाग की वह प्रमुख सड़क है जो मासीपीढ़ी, आर्यानगर, पतरातू, कोलंबस मोड़, बस स्टैंड, चूरचू रोड, डिस्ट्रिक्ट मोड़ चौक, विकास नगर होते हुए सिंदूर बायपास से जुड़ती है। विकास के इस कार्य से हजारीबाग की जनता को लम्बे समय से हो रही ट्रैफिक और जर्जर सड़कों की परेशानी से राहत मिलेगी, और रांची-पटना समेत अन्य शहरों से आने-जाने वाले यात्रियों के लिए भी आवाजाही सुगम होगी। हजारीबाग लोकसभा की जनता की ओर से सांसद मनीष जायसवाल ने देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को हार्दिक बधाई एवं धन्यवाद देते हुए कहा कि जिनके सहयोग और दूर दृष्टि से यह महत्वपूर्ण परियोजना संभव हो सकी और जल्द धरातल पर उतरेगी उन्हें साधुवाद।

Leave a Comment