कोल इंडिया के चेयरमैन से मिले हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल

क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं पर हुई विस्तार से चर्चा

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

हजारीबाग : क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित कोल इंडिया के मुख्यालय में कोल इंडिया के चेयरमैन पी.एम.प्रसाद से भेंट कर हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं पर उनसे विस्तृत चर्चा की। सांसद मनीष जायसवाल ने क्षेत्र के विकास एवं कामगारों के हित में दुर्घटना में अपंग हुए कामगारों के आश्रितों को शीघ्र मुआवजा एवं रोजगार उपलब्ध हो, इसके लिए एक समिति के गठन का प्रावधान पहले से मौजूद है। लेकिन इस समिति के अभाव में इन मामलों के निपटारे में अनावश्यक विलंब हो रहा है, जिससे प्रभावित परिवारों का जीवन-यापन प्रभावित हो रहा है। अतः लंबित सभी मामलों के त्वरित निष्पादन हेतु समिति गठन की मांग की। कर्मचारियों के आवासों एवं उनके आस-पास के क्षेत्रों की अवस्थापना गुणवत्ता में सुधार की आवश्यकता जताई गई। सांसद मनीष जायसवाल ने हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र की नई व बंद पड़ी हुई कोल परियोजनाओं की प्रगति पर उनसे वार्ता करते हुए बताया कि हजारीबाग क्षेत्र की कई कोल परियोजनाएँ, जो हाल के दिनों में प्रारंभ होने की स्थिति में / या बंद पड़े हुए हैं, उनकी प्रगति धीमी है। इनमेंअरगड्डा काजू बगान, आरा कुजू, पुंडी कुजू, केदला, के.के. कोलियरी, सौंदा डी, रजरप्पा-दामोदर क्षेत्र प्रमुख हैं। इन परियोजनाओं के शीघ्र संचालन हेतु विशेष आग्रह किया गया। इसके अलावे सीएसआर मद से हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत सीसीएल कोलियरी क्षेत्रों में हाइ मास्ट लाइट्स लगाए जाने की मांग की गई, जिससे स्थानीय जनजीवन में सुविधा और सुरक्षा बढ़े। कोल इंडिया के चेयरमैन पी.एम. प्रसाद ने सांसद मनीष जायसवाल द्वारा बताए गए उपर्युक्त सभी बिंदुओं पर सकारात्मक पहल का उन्हें आश्वासन दिया।

Leave a Comment