लातेहार, झारखंड: शनिवार की सुबह लातेहार पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई जब उन्होंने झारखंड जनसंघर्ष मुक्ति मोर्चा (JJMP) के सुप्रीमो पप्पू लोहरा को एक मुठभेड़ में ढेर कर दिया। यह मुठभेड़ इचवार जंगल में हुई, जिसमें पप्पू लोहरा के साथ एक अन्य उग्रवादी प्रभात लोहरा भी मारा गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, लातेहार के एसपी कुमार गौरव के नेतृत्व में पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि पप्पू लोहरा अपने संगठन के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर इचवार के जंगल में किसी बड़ी अपराध घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा था। इसके बाद, पुलिस अधिकारियों द्वारा एक सर्च अभियान चलाया गया।
सर्च अभियान के दौरान, जब सुरक्षाबलों ने उग्रवादियों के ठिकाने की ओर बढ़ना शुरू किया, तो उग्रवादियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। इसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी कार्रवाई करते हुए उग्रवादियों को नष्ट कर दिया। इस मुठभेड़ में मारे गए पप्पू लोहरा पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित था, जिससे उसकी गिरफ़्तारी को लातेहार पुलिस की एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।
इस सफलता से पुलिस प्रशासन में खुशी की लहर है, जबकि पप्पू लोहरा और उसके संगठन को बड़ा झटका लगा है। यह कार्रवाई क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति को बेहतर बनाने और उग्रवाद से निपटने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।









