भूमि मुआवजा भुगतान हेतु 23 व 24 मई को लगेगा शिविर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

हजारीबाग : बड़कागांव अंचलान्तर्गत बादम कोयला खनन परियोजना, एनटीपीसी लिमिटेड हेतु मौजा बादम एवं अम्बाजीत के अर्जित भूमि के पंचाटियों के त्वरित मुआवजा भुगतान हेतु प्रभावित क्षेत्रों के रैयतों के लिए बड़कागांव अंचल कार्यालय में जिला भू-अर्जन कार्यालय हजारीबाग के कर्मी की उपस्थिति में 23 एवं 24 मई को पूर्वाहन 11:00 बजे शिविर का आयोजन किया जाएगा। सभी हितबद्ध रैयतों से अनुरोध किया जाता है कि वे शिविर में आकर अपनी भूमि मुआवजा भुगतान हेतु आवश्यक दस्तावेज जमा करे एवं अपनी समस्याएं रखे ताकि उसका त्वरित समाधान हो सके।

Leave a Comment

और पढ़ें