कुलपति ने खुद किया सफाई अभियान का नेतृत्व
संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
हजारीबाग : विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में पदभार ग्रहण करने के चौथे दिन प्रोफेसर चंद्र भूषण शर्मा ने विश्वविद्यालय के मुख्यालय परिसर में सफाई अभियान चलवाया। उनके निर्देश पर यूनिवर्सिटी लॉ कॉलेज तथा यूसेट की एनएसएस इकाइयों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत 22 मई के पूर्वाह्न 7:00 बजे दोनों इकाई के लगभग 125 स्वयंसेवक विश्वविद्यालय के रवींद्रनाथ टैगोर कलाभवन पहुंचे। थोड़ी देर में विश्वविद्यालय के कुलपति का आगमन हुआ। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी लॉ कॉलेज की प्राचार्य डॉ रश्मि प्रधान, प्रोग्राम ऑफिसर डॉ लक्ष्मी सिंह तथा यूसेट के प्रोग्राम ऑफिसर डॉ खेमलाल महतो उपस्थित थे। कुलपति ने शिक्षकों एवं स्वयंसेवकों को लेकर सबसे पहले भवन के प्रवेश द्वार के अंदर का क्षेत्र को साफ करवाया। ऊपर तल्ला पहुंचने पर हिंदी और संस्कृति विभाग के परिसर में सफाई कार्य प्रारंभ हुआ। ऊपर आने-जाने की जो सीढ़ी उपयोग में नहीं लाया जाता था कुलपति ने ताला तुड़वा कर उसको भी पूरा साफ करवाया। बुधवार शाम को हुई वर्षा का पानी कई जगहों पर जमा पाया गया। कुलपति ने खुद बंद नालियों को खोल झाड़ू हाथ में लेकर जमा पानी तथा गंदगी को साफ किया। कुलपति को स्वयं झाड़ू लगाते देख शिक्षक एवं विद्यार्थियों में अलग किस्म की उत्साह का संचार हुआ। देखते ही देखते सफाई कार्यक्रम एक अभियान में परिणत हुआ। इस बीच कुलपति ने वहां के शौचालयों का निरीक्षण किया। प्रोफेसर शर्मा भवन के छत पर गए एवं वहां रखे पानी की टंकियों का निरीक्षण किया। छत की भी सफाई की। अपने निर्धारित समय पर जब नियमित सफाई करने वाले कर्मी वहां पहुंचे तो कुलपति ने उनसे जानना चाहा कि आपके सफाई के बावजूद इतनी गंदगी यहां क्यों है। लगभग डेढ़ घंटे के सफाई अभियान के बाद कुलपति ने विद्यार्थियों को नसीहत दी कि पहले तो हमें गंदा नहीं करनी चाहिए। दूसरा, यदि कोई गंदा कर रहा है तो तत्काल उसे टोकना चाहिए। विश्वविद्यालय हम सबका है और इसे साफ रखना भी हम सबकी जिम्मेदारी है। विद्यार्थियों से कहा कि अभी आप पहल कर रहे हैं। आपको देखकर बाकी भी प्रेरित होंगे। जून की पहली तारीख से प्रारंभ होगी सरोजिनी नायडू महिला छात्रावास। विनोबा भावे विश्वविद्यालय मुख्यालय परिसर में अवस्थित सरोजिनी नायडू महिला छात्रावास जून की पहली तारीख से संचालित होगी। इस संबंध में जारी अधिसूचना में विश्वविद्यालय ने इच्छुक विद्यार्थियों को निर्देश दिया है कि वह छात्र कल्याण संकाय कार्यालय से आवेदन प्रपत्र प्राप्त कर 28 मई तक आवेदन समर्पित कर दे।