विद्यार्थियों के लिए दो दिवसीय समर कैंप का आयोजन

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

टाटीझरिया : प्रखंड मुख्यालय जाने के रास्ते एडिशन पब्लिक स्कूल टाटीझरिया में दो दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया। उच्च कक्षा के छात्र छात्राओं को ए वन और रॉबिटिक्स पर प्रशिक्षण अग्नि ज्वलनशील ईंधन से बचाव करते हुए रसोइया भोजन तैयार करने की जानकारी दी गई। जूनियर वर्ग के छात्र छात्राओं को स्विमिंग जुंबा डांस, आर्ट एंड क्राफ्ट स्पोकेन इंग्लिश (अंग्रेजी भाषा में वार्तालाप) इंग्लिश राइम्स (अंग्रेजी कविता दोहे) समेत अन्य कई हस्त कला कैंप में बच्चों के मानसिक बौद्धिक सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय परिवार के ओर से करवाया गया। छात्र छात्राओं ने भी कई कला को प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा को दिखाया। विद्यालय की प्राचार्या सुधा कुमारी ने कहा कि मेरे विद्यालय में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इसलिए इस प्रकार की गति विधियों का आयोजन समय समय पर करवाया जाता है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शिक्षक मुबारक अंसारी, अर्पणा गोस्वामी, रश्मि कुमारी, पूनम कुमारी, राजू यादव, रेणु कुमारी, आशीष राणा, राजेश कुमार, अंकित कुमार, नमिता, रिंकी सोनी, शिवानी, ममता, सायना, रोशनी, संगीता, शिव, फागू अन्य लोगों ने अपनी अहम भूमिका निभाई।

Leave a Comment