बालू माफिया द्वारा अवैध बालू उठाव करने पर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

जामताड़ा : प्रखंड अंतर्गत उदल बनी पंचायत के आमलाचातर गांव में अवैध बालू उत्खनन के विरोध में ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने नदी घाट में जाकर बालू का अवैध उत्खनन के विरोध में प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन के प्रति रोष प्रकट किया। ग्रामीणों का कहना है कि बालू के ठेकेदार द्वारा अवैध रूप से बालू का उत्खनन किया जा रहा है और चोरी किया जा रहा है। पट्टा कहीं अन्यत्र लिया है और खनन कहीं ओर जगह पर कर रहा है। लगभग 100 की संख्या में ट्रैक्टर द्वारा बालू का उठाव हो रहा है। जिस जगह से बालू उत्खनन किया जा रहा है उस जगह का किसी प्रकार का कोई टेंडर नहीं किया गया है और न हीं विभाग द्वारा कोई आदेश दिया गया है। यह पूरी तरह अवैध रूप से उत्खनन हो रहा है। इससे जिला प्रशासन की लापरवाही या बालू माफिया से मिलीभगत साफ-साफ समझी जा सकती है। ग्रामीणों का यह भी आरोप है की बालू के ठेकेदार द्वारा नदी किनारे काफी मात्रा में मिट्टी काटकर रास्ता बना दिया गया है तथा नदी के बड़े-बड़े पत्थरों को तोड़कर रास्ता बनाया गया है जिससे किनारे की सारी मिट्टी बरसात में बह जाने का खतरा पैदा हो गया है, साथ ही बहुत सारे पेड़ पौधे भी नदी में बह जाएंगे। इससे पर्यावरण को काफी नुकसान हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर जिला प्रशासन द्वारा अवैध बालू उत्खनन तुरंत नहीं रोका गया तो उग्र आंदोलन होगा। इस विरोध प्रदर्शन में संजू देवी, शांति देवी, कागजी देवी, दीपक महतो, अशोक, अतिका, जनार्दन, बुधन कोल, सुखदेव सिंह समेत अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Comment

और पढ़ें