संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
देवघर : पालोजोरी प्रखंड अंतर्गत जिला परिषद 15 वीं विंत आयोग मद से स्वीकृत ग्राम बगदाहा सोखा नरैश राय के द्वार से बरगद पेड़ तक नाली निर्माण कार्य का किया शिलान्यास। कार्य का शिलान्यास विधिवत कार्यक्रम फिता काट नारियल फोड़ कर किया गया। मौके पर मुखिया गोलक बिहारी यादव जिला परिषद सदस्य मिशिल हांसदा ने कहा कि सरकार के माध्यम से न्यूनतम राशि जिला परिषद सदस्यों को उपलब्ध कराई जा रही है। ग्रामीणों की सुविधाओं के योजना मुहैया करना हमारी प्राथमिकता है। जिससे काफी कठिनाई का सामना करते हुए छोटी छोटी योजनाओं का चयन कर प्रार्थमिकता के अनुसार योजनाओं का चयन उस धरातल पर उतारने का प्रयास किया जा रहा है जिससे जमीनी स्तर के लोगों को लाभ मिलें। शिलान्यास होने से ग्रामीणों में खुशी देखी गई। मौके पर गोपाल राय, भादु राय, मानिक मंडल, प्ररेश मंडल, गणपत यादव, तपन मंडल इस कार्यक्रम के दौरान काफी लोग मोजूद थे।