संथाल हूल एक्सप्रेस, पाकुड़िया
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाकुड़िया से बुधवार को डॉ. मंजर आलम व डॉ. गंगाशंकर शाह ने संयुक्त रूप से परिवार नियोजन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ आगामी 20 दिनों तक प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जाकर परिवार नियोजन के प्रति लोगों को जागरूक करेगा।
डॉ. मंजर आलम ने कहा कि “छोटा परिवार, सुखी परिवार” की अवधारणा को जन-जन तक पहुंचाना बेहद जरूरी है। रथ के माध्यम से निरोध, माला-डी समेत अन्य साधनों के उपयोग की जानकारी दी जाएगी।
मौके पर स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक, एमपीडब्ल्यू, स्वास्थ्य सहिया सहित कई कर्मी मौजूद थे।