ओवरलोड ट्रैक्टर बना खतरा, मासूम की मौत के बाद भी नहीं चेता प्रशासन

संथाल हूल एक्सप्रेस, पाकुड़ नगर/एम जयसवाल

पाकुड़ जिले में प्रशासन द्वारा अवैध खनन पर सख्ती के बावजूद ओवरलोडिंग ट्रैक्टरों पर लगाम नहीं लग पा रही है। नगर क्षेत्र में अवैध रूप से ओवरलोड चिप्स लदे ट्रैक्टर तेज रफ्तार से सड़कों पर दौड़ते नजर आते हैं। हाल ही में ओवरलोडिंग की चपेट में आकर एक मासूम की मौत हो चुकी है, इसके बावजूद प्रशासन की निगरानी में कमी बनी हुई है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर के ताजिया चौक बायपास रोड से प्रतिदिन भारी संख्या में ओवरलोड गाड़ियां गुजरती हैं, जिससे हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। तेज रफ्तार से चलते इन ट्रैक्टरों से पैदल चलने वालों, खासकर बच्चों और बुजुर्गों को सड़क पार करने में भारी कठिनाई होती है।

स्थानीय निवासी प्रकाश जायसवाल, सेवा चौधरी सहित अन्य लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ओवरलोड ट्रैक्टरों के संचालन की समय सीमा तय की जाए। साथ ही इन पर सख्ती से रोक लगाई जाए ताकि सड़कों पर दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। लोगों का कहना है कि ड्राइवरों को टोकने पर वे और भी तेज गति से वाहन चलाते हैं, जिससे खतरा और बढ़ जाता है।

स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन एवं सरकार से अपील की है कि अविलंब इस दिशा में ठोस कार्रवाई की जाए ताकि आम जनता सुरक्षित महसूस कर सके।

Leave a Comment