कोयल लदी यार्ड में खड़ी मालगाड़ी के डिब्बे में आग, समय रहते पाया गया काबू

रेलवे व अग्निशमन विभाग की तत्परता से टला बड़ा हादसा

पाकुड़ नगर:

रेलवे यार्ड के समीप खड़ी कोयल नदी मालगाड़ी के एक डिब्बे में मंगलवार को अचानक आग लग गई। डिब्बे से धुआं निकलता देख स्थानीय लोगों ने तुरंत रेलवे अधिकारियों को सूचना दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए रेल अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद अग्निशमन विभाग को सूचित किया गया।

सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। रेलवे सुरक्षा कर्मियों के अनुसार यह मालगाड़ी काफी दिनों से यार्ड में खड़ी थी। गर्मी के कारण डिब्बे में लोड कोयले में स्वतः स्फूलन (आग लगने) की संभावना जताई जा रही है।

गौरतलब है कि पाकुड़ के लोटमार कोयला लोडिंग स्लाइडिंग से कोयला पंजाब और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में भेजा जाता है। लोडिंग के अंतराल के कारण मालगाड़ी को यार्ड में रोका गया था, इसी बीच यह घटना घटी।

स्टेशन प्रबंधक लखीराम हेमराज ने बताया कि गाड़ी काफी दिनों से यार्ड में खड़ी थी। अत्यधिक गर्मी के कारण कोयले में आग लग गई थी, लेकिन अब स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि फिलहाल नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

स्थानीय लोगों और रेलवे कर्मियों की सतर्कता से समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई। वहीं, इस घटना के बाद रेलवे प्रशासन ने यार्ड में खड़ी अन्य मालगाड़ियों की जांच के निर्देश दिए हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

Leave a Comment