सेना और बेटियों का अपमान कर रहे भाजपा नेता: क्षितिज मिश्रा

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

रांची: हाल ही में मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह और उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया पर दिया गया बयान चर्चा का विषय बन चुका है इसका असर झारखंड की राजनीति में दिखाई दे रहा है। राज्य सरकार में सतारुड दल राजद के युवा विंग के प्रदेश प्रवक्ता क्षितिज मिश्रा ने भाजपा के युक्त नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि सत्ता के नशे में चूर भारतीय जनता पार्टी के नेता अब देश की शान – हमारी सेनाओं और बेटियों – का भी अपमान करने से नहीं चूक रहे हैं। मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह और उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा दिए गए बेतुके और निंदनीय बयान न केवल एक संवेदनशील मुद्दे पर घोर असंवेदनशीलता दर्शाते हैं, बल्कि यह राष्ट्रविरोधी मानसिकता की झलक भी प्रस्तुत करते हैं।

देश की जनता यह जानना चाहती है कि आखिर भाजपा ऐसे देशद्रोही बयानों पर चुप क्यों है? कोर्ट के स्पष्ट आदेशों के बावजूद आज तक इन नेताओं पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। क्या भाजपा ऐसे लोगों को संरक्षण देकर देश के दुश्मनों के अधूरे काम पूरे करना चाहती है?

जिस प्रकार पहलगाम में आतंकियों ने जाति पूछकर निर्दोष पर्यटकों की हत्या की थी, उसी नफरत के बीज आज भाजपा नेता बो रहे हैं। ऐसे बयान न केवल समाज को तोड़ने का काम करते हैं, बल्कि देश की सुरक्षा और अखंडता के लिए भी खतरा हैं।

हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि देश की बेटियों और सेना का अपमान कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पूरे देश ने जिस बेटी की वीरता पर गर्व किया है, उस पर कीचड़ उछालना न सिर्फ निंदनीय है, बल्कि दंडनीय अपराध है।

*हम भारतीय जनता पार्टी से मांग करते हैं कि इन नेताओं पर अविलंब देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर सख्त से सख्त सजा दी जाए। यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो हम सड़कों पर उतरकर लोकतांत्रिक ढंग से विरोध करने को विवश होंगे।

Leave a Comment