श्री शिव परिवार, माँ दुर्गा एवं पंचमुखी हनुमान जी की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का भव्य शुभारंभ

भक्ति, आस्था और श्रद्धा से सराबोर हुई कलश यात्रा

सैकड़ों कलशों संग निकली भक्ति की धारा, आरंभ हुआ प्राण-प्रतिष्ठा का पावन पर्व

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

हजारीबाग : शहर के.बी. सहाय मार्ग, कानी बाजार स्थित मूनका बगीचा में नवनिर्मित भव्य मंदिर में श्री शिव परिवार, माँ दुर्गा एवं पंचमुखी हनुमान जी की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का सोमवार से अत्यंत श्रद्धा, उल्लास एवं वैदिक विधानों के साथ किया गया। यह सात दिवसीय धार्मिक आयोजन शहरवासियों के लिए आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण एक विशिष्ट अवसर बन गया है। प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव की शुरुआत सुबह 8:00 बजे भव्य कलश यात्रा के साथ हुई। मंदिर प्रांगण से रवाना हुई इस दिव्य शोभायात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु महिलाएं पारंपरिक वस्त्रों में, सिर पर पवित्र जल से भरे कलश लिए हुईं शामिल हुईं। ढोल-नगाड़ों की गूंज, भगवा ध्वजों की लहराती आभा, और वातावरण में गूंजते हर हर महादेव और जय माता दी के जयघोषों ने पूरे क्षेत्र को भक्तिमय बना दिया। कलश यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों मुनका बगीचा से प्रारंभ होकर महेश सोनी चौक, कुआं चौक, बजरंगी चौक, गोला चौक, मोहन सिनेमा, पंच मंदिर चौक, झंडा चौक, बड़ा अखाड़ा चौंका, जादो बाबू चौक होते हुए मुनका बगीचा पहुंच कर समापन हुआ। जिसमें श्रद्धालुओं की आस्था और ऊर्जा देखते ही बन रही थी। प्रचंड गर्मी को परास्त करते हुए श्रद्धालुगण पूरे उत्साह और भक्ति भाव से यात्रा में सम्मिलित रहे। कलश यात्रा जब पंच मंदिर चौक के निकट पहुंची, तब खंडेलवाल महिला संघ की ओर से श्रद्धालुओं का हर्षोल्लास से स्वागत किया गया। महिला सदस्यों ने शीतल शरबत वितरण कर श्रद्धालुओं को गर्मी से राहत पहुंचाई और इस पुण्य अवसर को सेवा भाव से जोड़ते हुए अपने सहयोग की मिसाल प्रस्तुत की। कलश यात्रा के दौरान भजनों और कीर्तन की गूंज के बीच महिलाएं व युवक भावविभोर होकर झूमते रहे। हर किसी के मुख पर श्रद्धा का तेज और आंखों में परमात्मा के दर्शन की प्यास दिखाई दे रही थी। यह नजारा न केवल दर्शनीय था, बल्कि लोगों के दिलों को भी छू गया। महोत्सव के मुख्य आचार्य रविकान्त जी शास्त्री की अगुवाई में वैदिक रीति-रिवाजों से पूजा-अर्चना प्रारंभ हुई। उनके साथ मथुरा और काशी से पधारे बिपिन गौड, कृष्ण गोपाल भारद्वाज ,दीपक गौतम, नरेंद्र गौतम, संजय पांडे, मनोज पांडे, अजय पांडे, विक्रमादित्य शर्मा एवं अन्य प्रतिष्ठित आचार्य एवं विद्वान भी अनुष्ठान में सम्मिलित हुए, जिन्होंने मंत्रोच्चारण और वैदिक विधानों के अनुसार पूजन को संपन्न करा रहे है। इस सात दिवसीय आयोजन के तहत विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों और पूजन के साथ-साथ 24 मई को संध्या 4:00 बजे से एक भव्य नगर भ्रमण (शोभा यात्रा) का आयोजन है, जिसमें श्री विग्रहों को नगर भ्रमण हेतु रथ पर सजाकर निकाला जाएगा। यह आयोजन समस्त शहरवासियों को आध्यात्मिक अनुभूति कराने वाला होगा। समारोह के समापन अवसर पर महाप्रसाद वितरण का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें हज़ारों श्रद्धालुओं के भाग लेने की संभावना है आयोजन समिति ने शहरवासियों से इस सात दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान में सपरिवार भाग लेने की अपील की है, जिससे वे पुण्यलाभ के सहभागी बनें एवं आध्यात्मिक वातावरण का अनुभव कर सकें।

Leave a Comment