सांसद की ओर से बेटियों को किया जा रहा लहंगा भेंट

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

टाटीझरिया : हजारीबाग लोकसभा सांसद मनीष जयसवाल के द्वारा शादी से पुर्व बहन एवं बेटियों को लहंगा भेंट कर रहे हैं उसी के निमित सोमवार को प्रखंड के मंगरपट्टा निवासी लक्ष्मी कुमारी पिता ठाकुर यादव एवं बौधा निवासी राधिका कुमारी पिता रामेश्वर सिंह को सांसद प्रतिनिधि सह टाटीझरिया प्रमुख संतोष मंडल, मंडल अध्यक्ष कैलाश पति सिंह, युवा मोर्चा अध्यक्ष महेश अग्रवाल, रजनीकांत चौधरी, प्रमेश्वर यादव, मनोज यादव के हाथों भेंट किया गया। अतिथियों ने कहा कि वैवाहिक उत्सव में गरीब बहनों के सजावट में कोई कमी ना रहे इसलिए लहंगा देने का जिम्मा सांसद ने उठाया है। लहंगा मिलने पर लड़की एवं परिजनों ने खुशी जाहिर किया और कहा कि गरीब परिवारों के बेटियों को विवाह में सांसद का सहयोग सराहनीय है। इस कार्य के लिए सांसद एवं उनके पुरा टीम बधाई के पात्र हैं। मौके पर सुखदेव प्रसाद, सीताराम यादव, पिंटु यादव, शीला देवी, विकास समेत परिजन एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Comment