पाकुड़िया:
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाकुड़िया सभागार में रविवार को टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत एएनएम और सहिया साथियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का नेतृत्व चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. भरत भूषण भगत, सभी सीएचओ और एसटीएस बिनोद टुडु ने किया।
डॉ. भरत भूषण ने बताया कि केंद्र सरकार ने 2025 तक देश को टीबी मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके तहत लोगों की नियमित जांच, विश्वसनीय जांच सुविधा और निःशुल्क इलाज की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने कहा कि टीबी के लक्षण दिखते ही घबराएं नहीं, तुरंत स्वास्थ्य केंद्र पहुंचें और मुफ्त दवा लेकर इलाज शुरू करें। साथ ही दूसरों को भी जांच के लिए प्रेरित करें।
मौके पर डॉ. अब्दुल हक मंजर प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक प्रभात दास एवं केटीएस संजय मुर्मू उपस्थित थे।