छोटी अलीगंज में बंद घर को बनाया निशाना, नकदी और जेवरात समेत 5 लाख की बड़ी चोरी

पाकुड़ नगर

पाकुड़: नगर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 3 स्थित छोटी अलीगंज में शनिवार देर रात अज्ञात चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाते हुए करीब 5 लाख रुपये की बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने घर से 1 लाख रुपये नकद और लगभग 3.70 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए।

जिओ टेलीकॉम में कार्यरत रामजी भगत के मुताबिक, वे शनिवार की शाम कोटाल पोखर साइट ड्यूटी पर गए थे। तकनीकी दिक्कत के कारण उन्हें रात वहीं रुकना पड़ा। जब वे रविवार सुबह करीब 10 बजे घर लौटे तो देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है।

घर के अंदर पहुंचने पर पता चला कि छह कमरों के ताले टूटे हुए हैं। उन्होंने बताया कि चोरों ने केवल नकदी और गहनों पर हाथ साफ किया, बाकी सामान को नहीं छुआ गया। घटना के वक्त वे घर में अकेले रहते थे और उनकी मां इलाज के सिलसिले में बेंगलुरु में थीं

पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही एएसआई सनातन मांझी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे घटनास्थल का निरीक्षण किया। अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस जांच में जुट गई है

स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल—

घटना के बाद इलाके में चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर लोगों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने रात में गश्ती तेज करने की मांग की है, ताकि ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके।

Leave a Comment