जिलेभर के गांवों में टैंकर से मिल रहा पेयजल, ग्रामीणों में दिखी राहत की बयार

पाकुड़ संवाददाता

भीषण गर्मी और जलस्तर में गिरावट के कारण जिले के कई गांवों में पेयजल संकट गहरा गया था। लेकिन अब जिला प्रशासन की तत्परता से ग्रामीणों को राहत मिलती नजर आ रही है। उपायुक्त मनीष कुमार के निर्देश पर 15वें वित्त आयोग योजना के तहत जिले के विभिन्न प्रखंडों में टैंकर के माध्यम से ग्रामीणों को पीने का पानी उपलब्ध कराया जा रहा है।

खासतौर पर पाकुड़ प्रखंड के संग्रामपुर** ग्राम और अमड़ापाड़ा प्रखंड अंतर्गत डुमरचीर पंचायत के पुसरभीटा सहित अन्य ग्रामीण इलाकों में टैंकर के माध्यम से पेयजल पहुंचाया गया है। इससे ग्रामीणों के चेहरों पर राहत और संतोष की झलक देखी गई।

प्रशासनिक निगरानी में हो रहा कार्य
उपायुक्त लगातार पूरे जिले में पेयजल संकट की मॉनिटरिंग कर रहे हैं और जहां कहीं भी जरूरत महसूस की जा रही है, वहां त्वरित कार्रवाई की जा रही है।

पंचायत राज पदाधिकारी ने दी जानकारी—

जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्रीमती प्रीतिलता मुर्मू ने बताया कि “उपायुक्त के निर्देशानुसार 15वें वित्त आयोग योजना के तहत जिले के सभी ग्राम पंचायतों में टैंकर की व्यवस्था की गई है। किसी भी ग्राम पंचायत में अगर पेयजल की समस्या उत्पन्न होती है, तो ग्रामीण पंचायत सचिव या मुखिया से संपर्क करें। वहां आवश्यकता के अनुसार पीने योग्य पानी उपलब्ध कराया जाएगा।”

ग्रामीणों ने जताया आभार
पेयजल संकट के बीच टैंकर से पानी मिलने पर ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के प्रति आभार जताया है। लोगों का कहना है कि इस भीषण गर्मी में टैंकर के माध्यम से पानी मिलना किसी राहत से कम नहीं है।

Leave a Comment