महेशपुर संवाददाता
महेशपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित भगवान भोलेनाथ का नवनिर्मित भव्य मंदिर अब पूरी तरह तैयार हो चुका है। मंदिर में भगवान भोलेनाथ की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए 19 मई से 23 मई तक पांच दिवसीय भव्य धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम की शुरुआत 19 मई (रविवार) की सुबह 8 बजे भव्य कलश यात्रा से होगी। यह यात्रा मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर ठाकुरबाड़ी तक जाएगी, फिर पुनः मंदिर परिसर लौटकर कलशों की विधिवत स्थापना की जाएगी। कलश यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है। आयोजन को लेकर भक्तों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
पूरे कार्यक्रम में बनारस से आए पंडित करेंगे अनुष्ठान—
आयोजकों के अनुसार, मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में बनारस से पधारे विद्वान पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार, यज्ञ व आहुति के साथ भगवान भोलेनाथ की प्रतिमा की विधिवत स्थापना की जाएगी। मंदिर परिसर में पूरे आयोजन के दौरान धार्मिक वातावरण रहेगा।
श्रद्धालुओं में उत्साह
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मंदिर के निर्माण से क्षेत्र में आध्यात्मिक और सांस्कृतिक चेतना को नया आयाम मिलेगा। ग्रामीणों और श्रद्धालुओं में मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर भारी उत्साह है।