भरण-पोषण की राशि नहीं देने पर दो फरार अभियुक्त गिरफ्तार, भेजे गए जेल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

महेशपुर संवाददाता

महेशपुर थाना क्षेत्र में लंबी अवधि से भरण-पोषण की राशि नहीं देने के आरोप में दो अलग-अलग मामलों के फरार चल रहे अभियुक्तों को महेशपुर थाना पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी विकर्ण कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने दोनों आरोपियों को उनके निवास स्थान से गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया के तहत जेल भेज दिया।

पहला मामला महेशपुर कांड संख्या 94/23 से जुड़ा है, जिसमें खाजामुद्दीन अंसारी, पिता खालिद मियां, निवासी छोटा केन्दुआ, पर आरोप था कि उन्होंने अपनी पत्नी को 35 महीनों तक मेंटेनेंस की राशि नहीं दी। बकाया राशि 1 लाख 75 हजार रुपये हो चुकी थी।

वहीं, दूसरा मामला महेशपुर कांड संख्या 137/19 से संबंधित है। इसमें लाल मोहम्मद शेख उर्फ सोनी शेख, पिता मोईन शेख, निवासी रामपुर, पर 64 महीनों तक मेंटेनेंस की राशि नहीं देने का आरोप था। इन पर कुल 3 लाख 22 हजार रुपये बकाया है।

थाना प्रभारी विकर्ण कुमार ने बताया कि दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर स्वास्थ्य परीक्षण के बाद पाकुड़ जेल भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई की जा रही है, ताकि पीड़ितों को राहत मिल सके।

Leave a Comment

और पढ़ें