पाकुड़ नगर संवाददाता / एम जयसवाल
नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 11 अंतर्गत कैलाश नगर में शनिवार की सुबह की बारिश लोगों के लिए आफत बनकर आई। शुक्रवार को दिनभर उमस भरी गर्मी के बाद देर रात हुई तेज बारिश ने नगर परिषद की पोल खोल दी। बारिश के बाद इलाके की हालत ऐसी हो गई कि मोहल्ला नर्क में तब्दील हो गया।
तेज बारिश के कारण कृष्णा रजक के घर से लेकर ललन चौबे व अमित बर्धन के घर तक की सड़क पूरी तरह जलमग्न हो गई। सड़क पर नाली का गंदा पानी ठहर गया है, जिससे स्थानीय लोगों को आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गंदा पानी बहते हुए कई घरों में भी घुस गया है, जिससे बदबू और संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है।
स्थानीयों ने सुनाई पीड़ा
स्थानीय निवासी कृष्णा रजक ने बताया कि “बारिश के बाद गलियों से गुजरना मुश्किल हो जाता है। नाली का गंदा पानी और कचरा घरों में घुस जाता है। बदबू के कारण लोग बीमार पड़ने लगे हैं। हम लोग नगर परिषद को टैक्स तो देते हैं, लेकिन बदले में नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं।”
उन्होंने यह भी बताया कि “पिछले साल शिकायत के बाद कुछ जगहों पर नाली और सड़क का निर्माण तो हुआ, लेकिन हाइट ज्यादा हो जाने से पानी की निकासी बंद हो गई है। जिससे बारिश होते ही गंदा पानी घरों के सामने रुक जाता है और कई दिनों तक ठहर जाता है।”
नाली निर्माण की मांग—-
लोगों का कहना है कि सड़क की ऊंचाई असमान होने के कारण सारा गंदा पानी एक ओर जमा हो जाता है। यदि सड़क के बीचों-बीच समुचित नाली का निर्माण किया जाता, तो पानी की निकासी ठीक से हो सकती थी।
प्रशासन से की पहल की अपील—–
स्थानीय लोगों ने नगर परिषद और संबंधित विभाग से मांग की है कि वार्ड नंबर 11 में जल्द से जल्द नाली का समुचित निर्माण कर सड़क की मरम्मत की जाए, ताकि हर साल की यह परेशानी खत्म हो सके और लोग स्वस्थ व साफ-सुथरे वातावरण में रह सकें।