वीडियो बनाकर, और सीसीटीवी कैमरा से निजता का हनन करने व धमकी देकर पदाधिकारी को ब्लैकमेल करने वाला कोटालपोखर का वरूण जायसवाल दिल्ली के अमृतपुरी से गिरफ्तार

वरुण को व्हाट्सएप पर वीडियो बनाकर भेजने वाले सहयोगियों से भी पूछताछ करेगी पुलिस

4 मोबाइल और 6 सिम कार्ड को पुलिस ने किया बरामद

संथाल हूल एक्सप्रेस सेंट्रल डेस्क

झारखंड के साहिबगंज जिला के कोटालपोखर थाना क्षेत्र के गनी चौक के रहने वाले वरुण जायसवाल पिता विष्णु दयाल जयसवाल जो वीडियो बनाकर और अपने घर के सामने सीसीटीवी कैमरा लगाकर आसपास के लोगों को निजता का हनन करने और पाधिकारियों को ब्लैकमेल करने वाला को झारखंड की पुलिस ने दिल्ली पुलिस की सहायता से अमरकॉलोनी थाना क्षेत्र के अमृतपुरी से गिरफ्तार किया है झारखंड पुलिस अब उसको दिल्ली के साकेतपूरा कोर्ट में पेश करेगी वहां से पुलिस अब उसे झारखंड के साहिबगंज लायेगी, विदित होकर पिछले दिनों एक पदाधिकारी के फोन कर धमकी दिया था और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न किया था जिसके तहत कोटल पोखर थाना में कांड संख्या 57 /25 के तहत प्राथमिक की दर्ज की गई थीअब झारखंड की पुलिस उक्त मामले में जांच करेगी विदित होगी वरुण जायसवाल के ऊपर अब तक 5 से अधिक प्राथमिक की दर्ज की जा चुकी है, वह लोगों के पर्सनली टारगेट कर फोटो नाम और वीडियो बनाकर फेसबुक व्हाट्सएप ग्रुप में डालता था उसे लेकर उसके ऊपर कई प्राथमिकी भी पहले दर्ज की गई है

Leave a Comment