मशहूर फिल्म निर्माताओं का रांची आगमन: आज “फ़ॉकलोर एंड फ़िल्टर कॉफ़ी ए झारखण्ड स्पेशल टॉक शो” में कई विषयों को लेकर सार्थक चर्चा की जाएगी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

रांची:राजधानी रांची में पहली बार विख्यात फ़िल्म निर्माताओं के साथ एक वृहद कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है और इनके जरिए अहम मुद्दों को लेकर राय रखी जाएगी। ज्ञात हो कि अदित्य विक्रम जायसवाल के द्वारा आज रांची स्थित चाणक्य बीएनआर होटल में संध्या 4 बजे से “फ़ॉकलोर एंड फ़िल्टर कॉफ़ी ए झारखण्ड स्पेशल टॉक शो” का आयोजन किया गया है। जिसमें बतौर अतिथि अर्जुन, बेताब, अर्जुन पंडित जैसे श्रेष्ठ फ़िल्मों के निर्माता, लेखक एवं नेशनल फ़िल्म अवॉर्ड्स के चेयरपर्सन राहुल रवैल , बुलेट राजा, सरकार -3, साहेब बीवी और गैंगस्टर जैसे अवार्ड विनिंग फिल्मों के निर्माता सह अभिनेता एवं ब्रांडिंग स्पेशलिस्ट राहुल मित्रा इनके साथ साथ लेखक एवं भारत के प्रथम मिशेलिन स्टार शेफ सुवीर सरन एवं प्यार किया तो डरना क्या, जवानी फिर नहीं आनी एवं अकबर – बीरबल जैसे धारावाहिकों में कार्य करने वाली मशहूर अभिनेत्री एवं वकील कुनिका सदानंद शामिल हो रही हैं।

मशहूर फिल्म निर्देशक राहुल रवैल का रांची आगमन

प्रख्यात फिल्म निर्देशक राहुल रावैल का रांची एयरपोर्ट में आगमन पिछले दिनों हुआ। उन्होंने आदित्य विक्रम जयसवाल को अपनी चर्चित पुस्तक “राज कपूर: द मास्टर ऐट वर्क” (फॉरवर्ड बाय रणधीर कपूर) की एक प्रति ससम्मान भेंट की। बता दे यह पुस्तक सिनेमा जगत के महानायक राज कपूर जी के कार्यशैली और व्यक्तित्व पर एक अनमोल दस्तावेज है, जिसे राहुल रावैल ने पत्रकार प्रनिका शर्मा के साथ मिलकर तैयार किया है।

Leave a Comment

और पढ़ें