संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
रांची: राजधानी रांची के सिमलिया रातु स्थित एक्सीलेंट पब्लिक स्कूल में आज विद्यालय के निदेशक कार्तिक विश्वकर्मा एवं प्राचार्य शोभा देवी के निर्देशन में भव्य फूड फेस्टिवल का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम के विशिष्ठअतिथि के तौर पर झारखंड उच्च न्यायालय के वरीय अधिवक्ता सोनाली भट्टाचार्य,समाजसेवी शिव कुमार विश्वकर्मा,लक्की एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के निदेशक दीपक कुमार साहू, छात्र क्लब ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा जी की मौजूदगी रही।फूड फेस्टिवल प्रदर्शनी मे बच्चों ने समोसा चाट,इडली,सांबर बाडा़,पापड़ीचाट,सैंडविच, मोमोज,मिल्क सेक,फूचका,झाल मुरही,दहीलस्सी,टिक्की चाट, दही बाडा़,बादाम चक्की,पानी पूरी,लड्डू,फ्रूट चाट,सत्तू शर्बत, पनीर पकोड़ा,आलू भुजिया, छोला आदि आदि स्वादिष्ठ व्यंजन बनाकर अपने अतिथियों, गुरुजनों एवं अविभावकों को चखाया और अचंभित किया।
मौके पर विशिष्ठ अतिथि अधिवक्ता सोनाली भट्टाचार्य ने सभी बच्चों द्वारा बनाए गए सारे स्वादिष्ट पकवान को बारी बारी से चख कर उत्साह बढ़ाई और बधाई दी।दीपक कुमार साहू ने कहा बच्चों द्वारा बनाए गए सभी व्यंजन बेहतरीन,स्वादिष्ट एवं मनमोहक है ऐसी प्रतियोगिता से बच्चें गुणवान बनते हैं।शिव किशोर शर्मा ने विद्यालय प्रबंधन की प्रशंसा करते हुए कहा ऐसे कार्यक्रम से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है साथ ही उनमें स्किल डेवलपमेंट भी होती है।विद्यालय के निदेशक कार्तिक विश्वकर्मा ने कहा कि कला कोई भी हो छोटी नहीं होती,जिसके हाथ में हुनर है वह कभी दूसरों का मोहताज नहीं होता।स्कूल सिर्फ किताबी ज्ञान प्राप्त करने की जगह नहीं है बल्कि विद्यार्थियों को हर क्षेत्र के प्रशिक्षित कर उनका कौशल विकास करना चाहिए।शोभा देवी ने कहा कि वर्तमान समय मे बच्चों को हर गतिविधियों मे निपुण करना चाहिए और उन्हें जिस क्षेत्र मे रूचि है उसी मे आगे बढ़ना चाहिए।विद्यालय के निदेशक दयानन्द विश्वकर्मा ने फूड फेस्टिवल प्रदर्शनी के पुर्व खाद्यान्न,फल और फूलों से संबंधित कई रोचक जानकारियां बच्चों को दी।
कार्यक्रम समाप्ति के पूर्व बच्चों को प्रमाणपत्र भेंटकर सम्मानित किया गया।उप प्राचार्य सच्चिदानंद द्वारा धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम समापन की घोषणा कि गई।
कार्यक्रम को सफल बनाने में इन लोगों का रहा अहम योगदान
युक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्यरूप से प्रिंस कुणाल,सुशील सिंह,विकास कुमार,नितेश कुमार,सचिन्द्र,प्रियंका मिश्रा,ज्योति,पूजा,आमना बेबी, सोनम,स्वेता,अनामिका,प्रियंका,नंदिनी एवं अन्य विद्यालय के कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।