राजस्व विभाग की हुई समीक्षात्मक बैठक

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

हजारीबाग : जिला उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय सभागार में राजस्व विभाग की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई । बैठक में उपायुक्त ने पीजी पोर्टल, जमीन का म्यूटेशन, सक्सेशन म्यूटेशन, पार्टीशन म्यूटेशन, मयूटेशन अपील, भूमि सीमांकन, परिसोधन, ऑनलाइन लगान, रिजेक्शन भू-अधिग्रहण व अन्य मामलों में प्रगति की समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में लंबित म्यूटेशन के आवेदनों को लेकर उपायुक्त ने निर्देश दिया कि निर्धारित समय सीमा में ही आवेदनों का निष्पादन सुनिश्चित करें। वैसे आवेदन जो 90 दिनों से ज्यादा लंबित हैं उन्हें यथाशीघ्र निष्पादित करें। बैठक में उपायुक्त ने सभी सीओ को निर्देशित किया कि सभी सीओ अपने कार्यालय के कैश बुक, आगत निर्गत पंजी एवं अन्य पंजी को अपडेट कीजिए। उन्होंने कहा कि अपने अधीनस्थ कार्यरत कर्मियों को अंचल कार्यालय में अनुशासन के अनुरूप कार्य करने, उनके ड्रेसिंग सेंस और कार्यालय समयानुसार कार्यालय आने जाने को लेकर हिदायत दें। बैठक में उपायुक्त नैंसी सहाय के अलावे अपर समाहर्ता संतोष सिंह, भू अर्जन पदाधिकारी, बरही एसडीओ जोहन टुडू, सभी सीओ सहित अन्य कर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Comment