एनटीपीसी का कोयला बेचने वाले गिरफ्तार

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

हजारीबाग : बड़कागांव एनटीपीसी पंकरी बरवाडीह कॉल खनन परियोजना में कोयला ढुलाई में लगे हाइवा वाहन के ड्राइवर के द्वारा अवैध तरीके से कोयला बेचने का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार बीते 10 मई को एनटीपीसी के अधिकारी अमुदाला प्रताप के द्वारा डाड़ी कलां थाना में आवेदन देकर हाईवा वाहन के ड्राइवर के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज कराई गई थी। आवेदन में कहा गया था कि एनटीपीसी पंकरी बरवाडीह कॉल माइंस से कोयला लोड कर ड्राइवर के द्वारा बानादाग रेलवे साइडिंग में कोयला नही गिराकर कहीं और बेच दिया। मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए डाड़ी कलां प्रभारी पिंटू कुमार ने कांड संख्या 112/25 बड़कागांव डाड़ी कलां दर्ज कर छापामारी कर कांड के प्राथमिक अभियुक्त हीरालाल कुमार पिता जयंत गोप उर्फ जीतन गोप ग्राम कुसुम्भा थाना कटकमदाग जिला हजारीबाग को बड़कागांव क्षेत्र के 13 माइल से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के बयान पर दो अनय अप्राथमिक अभियुक्त रवि यादव पिता सुरेश यादव ग्राम सिरका एवं मो० सरफ़राज़ आलम पिता मो० मनीर ग्राम पसई दोनों थाना कटकमदाग जिला हजारीबाग को कटकमदाग थाना क्षेत्र के फतहा चौक से गिरफ्तार कर धारा 316(3)/316(5)/61(2) बीएनएस के तहत न्यायालय में प्रस्तुत कर जेपी केंद्रीय कारा हजारीबाग भेज दिया गया गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि एनटीपीसी पंकरी बरवाडीह कॉल खनन परियोजना से कोयला लोड कर झरखंड इस्पात प्राइवेट लिमिटेड हेसला, अरगड्डा जिला रामगढ़ में बेचा गया। आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी पिंटू कुमार के अलावा सशस्त्र बल शामिल थे।

Leave a Comment