संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
तालझारी।
प्रखंड अन्तर्गत गोदायढाब ग्रामीण सड़क पर भारी वाहन से गर्दी की ढुलाई के चलते लोग धूलकण से जूझ रहे हैं। वहीं ग्रामीण सड़क पर बना एक पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार को सड़क को बाधित कर दिया। पथ पर भारी वाहन
चलाने पर रोक का बोर्ड लगे होने के वाबजूद ग्रामीण पथ पर धड़ल्ले से भारी वाहनों चलाना बदस्तूर जारी है । ग्रामीणों ने दौड़ते हाईवा के धुलकण से परेशान होने के कारण वाहन को रोक दिया। इस क्रम में वाहन वालों से ग्रामीणों की वार्ता के पश्चात सड़क पर पानी छिड़काव कराया गया। तत्पश्चात हाईवा का परिचालन होने दिया गया। ग्रामीण पाउल किस्कू, मुन्नू हांसदा व अन्य ने बताया कि इस ग्रामीण सड़क से होकर प्रतिदिन हाईवा गर्दी लोडकर बिना ढके हुए ले जाता है। जिससे उड़ने वाले धुलकण से यहां के लोग परेशान हैं। जबकि ग्रामीण सड़क पर भारी वाहनों का चलाना वर्जित है। इसके वाबजूद इस सड़क से प्रतिदिन सैंकड़ों की संख्या में लोडेड हाईवा चलता है। जिससे गांव के समीप एक पुलिया क्षतिग्रस्त हो गया है। उक्त पुलिया पर ही गर्दी डालकर रोजाना हाईवा चलाया जा रहा है। लोगों ने ग्रामीण सड़क पर रोजाना सुबह शाम पानी छीडकाव करने की मांग की है। इसके साथ ही क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मती कराने व सप्ताहिक हाट के चलते गुरुवार को हाइवा नहीं चलाने की मांग की है।
