संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
तालझारी।
राजमहल प्रखंड अन्तर्गत कन्हैस्थान स्थित कमलैन बगीचा गांव में आयोजित बुद्ध पूर्णिमा से आरंभ हुई 74वें हरिनाम संकीर्तन सह मेला कार्यक्रम का गुरुवार को चौथे दिन भी जारी रहा। हरिनाम संकीर्तन के दौरान पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर की राधा दासी ने भगवान श्रीकृष्ण के गोपी गोष्ठ, मालदा की कृष्ण सरकार ने बकासुर वध, अनिता दासी ने सूर्य पूजा, मुर्शिदाबाद की काजल सरकार ने नौका विलास, पुरुलिया के सुभाष दास ने विदाई गोष्ठ, तथा चानन, साहिबगंज के भोला पांडेय ने बासोक सज्जा लीला का वर्णन पाला कीर्तन के माध्यम से किया है। उन्होंने बताया बुद्ध पूर्णिमा सिर्फ बौद्ध धर्म के लोगों के लिए खास नहीं है बल्कि हिन्दू धर्मावलंबियों के लिए खास महत्व रखती है। इस कार्यक्रम में यहां भव्य मेले का भी आयोजन किया गया है। जहां विभिन्न प्रकार की दुकानें सजाई गई हैं। 16 मई को महारास लीला होगा और 17 मई को धुलेट व कुंजभंग के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हो जायेगी। कार्यक्रम के सफल आयोजन में अध्यक्ष कालीचरण मंडल, सचिव राजनंदन मंडल, कोषाध्यक्ष राजेश मंडल, धर्मेंद्र मंडल, बलराम मंडल, रामदास मंडल, अशोक मंडल, कैलाश मंडल, राजकिशोर मंडल सहित अन्य अपनी भूमिका निभा रहे हैं।