ज़िला स्तरीय कैरम प्रातियोगितामें छात्रों ने दिखाई प्रतिभा

साहिबगंज। जिला मुख्यालय में गुरुवार को राज्य शिक्षा साक्षरता विभाग के निर्देशानुसार छात्रों में खेल के प्रति दिलचस्पी बढ़ाने को लेकर गुरुवार को जिला स्तरीय कैरम प्रातियोगिता हुई। जिसमें प्रखंड स्तर पर चयनित छात्र-छात्रा शामिल हुए। इस दौरान अंडर-17 बॉयज सिंगल में बोरियो के प्लस हाई स्कूल के छात्र युवराज विजयी हुए। अंडर-17 बॉयज डबल में तीनपहाड़ उत्क्रमित हाई स्कूल के छात्र कुणाल दास और फरहान अंसारी विजयी हुए। वहीं अंडर-17 महिला एकल में साहिबगंज प्रखंड के पीएम श्री उत्क्रमित हाई स्कूल नगर पालिका की छात्रा संजना कुमारी विजयी हुईं। अंडर-17 गर्ल्स डबल में साहिबगंज के सीएमएसटी कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय की छात्रा
गुंजा कुमारी और काजल कुमारी विजयी रहीं। अंडर-19 बॉयज सिंगल में साहिबगंज, कोदरजनना प्लस टू हाई स्कूल के छात्र मो दानिश विजयी हुए। वहीं अंडर-19 बॉयज डबल में प्लस टू हाई स्कूल कोदरजनना के छात्र मोहम्मद शमी अख्तर और मोहम्मद दानिश विजयी हुए। अंडर-19 गर्ल्स सिंगल में राजस्थान इंटर स्कूल की छात्रा शिवांगी कुमारी एवं अंडर-19 गर्ल्स डबल्स में बरहरवा प्लस टू हाई स्कूल की छात्रा दीपशिखा भगत और लक्ष्मी कुमारी विजयी रहीं। डीईओ दुर्गानंद झा ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। सभी विजेता खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे।

Leave a Comment