मोराबादी बाजार स्थित दुकानदारों के दुकानों को कारवाई कर हटा एवम क्षतिग्रस्त किया गया है: दुकानदारों द्वारा नगर निगम और जिला प्रशासन के विरोध में प्रदर्शन किया गया

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

रांची: राजधानी रांची स्थित मोराबादी में सब्जी बाजार लगता है खासकर बुधवार और शनिवार के दिन और बाकी दिनों में भी दुकानदार अपनी दुकान लगाते है लेकिन बुधवार की देर रात लगभग 12 बजे प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर निगम और प्रशाशन के द्वारा सब्जी बाजार में मौजूद दुकानों को हटाया गया एवम क्षतिग्रस्त भी किया गया है। देर रात हुई पुलिसिया कारवाई से दुकानदार काफी आक्रोशित नजर आ रहे हैं। आज अहले सुबह से ही दुकानदारों के द्वारा मोराबादी बाजार की ओर जाने वाली सड़क को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया गया। मौके पर कुमार रौशन ने कहा गरीब दुकानदारों की आजीविका पर हमला किया है वोह भी देर रात जब सभी अपने घर निकल गए थे तब पुलिस और नगर निगम की टीम आकर दुकानों को तोड़ने का काम किया है यह कतई बर्दास्त नहीं की जाएगी। वहीं महिला दुकानदार ने पुलिसिया कारवाई का विरोध करते हुए साफ तौर पर कहा कि देश के प्रधानमंत्री से लोन दिया जा रहा है अपने स्वरोजगार के लिए और यहां हम दुकानदारों पर बेबुनिनाद कारवाई हो रही है। पुलिस प्रशासन पर संगीन आरोप लगाते हुए कहा गया कि सिर्फ गरीब दुकानदारों पर हमले होते हैं लेकिन जो बड़े व्यापारी हैं उनको किसी भी तरह का कोई परेशानी नहीं होती। आक्रोशित दुकानदारों ने पुलिस से मांग की है उनका नुकसान की भरपाई की जाए और अगर ऐसी कारवाई आगे हुई तो सभी दुकानदार अपनी स्वेच्छा से आत्महत्या करेंगे।

Leave a Comment