हिरणपुर में अवैध कोयला तस्करी पर पुलिस की कार्रवाई, सात बाइक जब्त

हिरणपुर
हिरणपुर थाना क्षेत्र के महारो और ऊपरबंधा इलाके में पुलिस ने मंगलवार देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर अवैध कोयला लदे सात बाइक जब्त किए। कार्रवाई एएसआई दिलीप कुमार के नेतृत्व में की गई, जिसमें पुलिस बल की सक्रिय भूमिका रही।

सूचना मिली थी कि क्षेत्र में बाइक के जरिए अवैध रूप से कोयले की तस्करी की जा रही है। इसी पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया। हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले ही सभी बाइक चालक मौके से फरार हो गए।

थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि सात बाइक को जब्त किया गया है और मामले की जांच जारी है। उन्होंने कहा कि अवैध कारोबार और तस्करी पर रोक लगाने के लिए आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave a Comment