पाकुड़िया पुलिस ने पेड़ से लटका हुआ एक अज्ञात युवक का शव किया बरामद

संथाल हूल एक्सप्रेस पाकुड़िया संवाददाता

पाकुड़िया थाना क्षेत्र के ढेकीडुबा ग्राम स्थित प्रधान टोला के पुलिया के बगल स्थित चोडरा के पेड़ से बुधवार के सुबह फांसी से लटकते हुए अवस्था में एक लगभग 30 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति के शव पुलिस ने बरामद किया है।शव को पेड़ में लटकता देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।मौके पर एएसआई संजीव टुडू, नीलनाथ सिंह पुलिस जवानों संग पहुंच कर शव को चोडरा के पेड़ से ग्रामीणों की मदद से नीचे उतारा।संभावना जताई जा रही है कि उक्त अज्ञात व्यक्ति पेड़ से लटककर आत्महत्या की होगी।शव की पहचान नही हो पाई है।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ भेज दिया है।इधर थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि व्यक्ति की बरामद शव की खबर आसपास के इलाकों में चारो तरफ भेज दी गई है लेकिन पहचान पता नही चल सका है,प्रयास जारी है।पुलिस आसपास के लोगों से शव की पहचान कराने में जुट गई है।मामले में यूडी केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Leave a Comment