धनुषपूजा विद्यालय में संपन्न जिला स्तरीय प्रतियोगिता में रामलाल को गोल्ड, आरिफ को सिल्वर मेडल

हिरणपुर (संथाल हूल एक्सप्रेस)।

पाकुड़ जिला के धनुषपूजा विद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय कैरम चैम्पियनशिप में आरके +2 विद्यालय बड़तल्ला के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जिले भर में विद्यालय और प्रखंड का नाम रोशन किया है।

विद्यालय के शारीरिक शिक्षक निशांत रंजन के प्रशिक्षण में खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। अंडर-19 वर्ग में रामलाल साहा ने स्वर्ण पदक (गोल्ड मेडल) जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं अंडर-17 वर्ग में आरिफ अंसारी ने रजत पदक (सिल्वर मेडल) अपने नाम किया।

डबल्स प्रतियोगिता में कुंदन साहा एवं रामलाल साहा की जोड़ी ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया, हालांकि उन्हें वहां हार का सामना करना पड़ा।

इस प्रतियोगिता में पाकुड़ जिला के सभी छह प्रखंडों की विजयी टीमों ने भाग लिया था। रामलाल साहा की यह सफलता जिला और प्रखंड स्तर पर उनकी लगातार विजयी श्रृंखला का परिणाम है। अब वह 17 मई 2025 को रांची के खेलगांव में आयोजित राज्य स्तरीय कैरम चैम्पियनशिप में अंडर-19 वर्ग में पाकुड़ जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

विद्यालय परिवार ने रामलाल की इस सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। विद्यालय के प्राचार्य सहित समस्त शिक्षकों एवं छात्रों ने आशा जताई है कि रामलाल राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी स्वर्ण पदक जीतकर जिले और विद्यालय का नाम पूरे राज्य में रोशन करेंगे।

Leave a Comment